Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मिली खुश खबरी, ICC ने दी इस बात की मंजूरी
- byEditor
- 23 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ दिनों से चर्चा का बाजार गर्म हैं और चर्चा यह हैं की यह ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी तो भारतीय टीम यहा खेलने जाएगी या नहीं। वैसे मेजबानी तो पाकिस्तान के पास ही हैं और पाकिस्तान ने तैयारी भी शुरू कर दी है। वैसे एशिया कप भी पाकिस्तान में ही खेला गया था। लेकिन भारत के सभी मैच हाईब्रिड मॉडल पर खेले गए थे।
पाकिस्तान को मिली खुश खबरी
वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सोमवार बड़ी खुशखबरी मिली है। श्रीलंका के कोलंबो में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सालाना बैठक में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। पाकिस्तान में अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने बैठक के आखिरी दिन बजट पास कर दिया। बता दें की अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। बताया जा रहा हैं की पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बजट बनाकर आईसीसी को दिया था जिसे पास कर दिया गया है।
अभी भी संशय बरकरार
वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते खराब होने की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाती है। इससे पहले भी एशिया कप में भारत पाकिस्तान नहीं गया था। बीसीसीआई ने टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था। आखिर में हाईब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के सारे मैच श्रीलंका में कराए गए थे।
pc- abp news,news18 hindi,www.sportzcraazy.com