Champions Trophy 2025: पीसीबी अध्यक्ष बड़ा बयान, चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी भारतीरय टीम

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2025 में पाकिस्तान में होने जा रहा है। ऐसे में भारत के पाकिस्तान जाने को लेकर अभी भी कयासों का दौर ही जारी है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को बड़ा बयान दिया हैं और भरोसा जताया कि आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत सहित सभी टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर चुकी हैं कि भारत की टीम पाकिस्तान जाकर कोई मैच नहीं खेलेगी। चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के 19 फरवरी को शुरू होने का कार्यक्रम है जबकि इसका फाइनल नौ मार्च को खेला जाना है।

सुरक्षा और राजनीतिक रिश्तों के कारण भारत ने जुलाई 2008 के बाद से अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा है। लेकिन नकवी ने कहा, भारतीय टीम को आना चाहिए, मुझे नहीं लगता कि वे यहां आना रद्द या स्थगित करेंगे। हमें पूरा भरोसा है कि हम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों की मेजबानी पाकिस्तान में करेंगे।

pc- sportzwiki.com