Champions Trophy 2025: पीसीबी की ये कैसी धमकी, भारत नहीं आया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान तो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप का करेंगे.....

इंटरनेट डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। इस बार  चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान करेगा और ऐसे में फिर से समस्या यहीं शुरू हो गई हैं की भारत खेलने के लिए जाएगा या नहीं। ऐसा इसलिए की एशिया कप भी पाकिस्तान में ही हुआ था और भारत नहीं गया था। भारतीय टीम के सारे मैच इस स्थिति में दूसरी जगहों पर करवाए गए थे और अब फिर से वहीं चर्चा जोर पकड़ रही है। 

अगले साल होगी चैंपियंस ट्रॉफी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मेगा इवेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा और टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। हालांकि भारत के पाकिस्तान जाने या ना जाने पर अनिश्चितताएं बनी हुई है। वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाल ही में एक एजेंसी की रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा और आईसीसी से इस टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉल के आधार पर आयोजित कराने की मांग करेगा। 

पाकिस्तान क्या कह रहा
वहीं मीडिया रिपोटर्स की माने तो पाकिस्तान से इस मुद्दे पर एक बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीसीबी ने बीसीसीआई को यह धमकी दी है कि अगर भारत अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करता है तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार करेगा, जिसकी मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका के पास है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित करने के अपने रुख से पीछे नहीं हटेगा और अगले हफ्ते श्रीलंका में होने वाली आईसीसी बैठक के दौरान भी बोर्ड इसी रुख पर कायम रहेगा। 

pc- the week,currentaffairs.adda247.com, ndtv