Champions Trophy: भारतीय टीम के सभी मैच होंगे इस देश में, आईसीसी ने लगाई मुहर, लेकिन फाइनल होगा....

इंटरनेट डेस्क। फरवरी 2025 में  होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होगी, लेकिन भारत के सभी मुकाबले हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाएंगे। अब यह भी फाइनल हो चुका हैं कि भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे। अगर भारतीय टीम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला यूएई में खेला जाएगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शनिवार रात को पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी और यूएई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई बैठक में दुबई को भारतीय टीम के मुकाबलों के लिए चुना गया है।

आईसीसी ने गुरुवार को चैंपियंस ट्राफी के आयोजन को लेकर गतिरोध समाप्त करते हुए इसके हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की घोषणा की थी। आईसीसी जल्द ही चौंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम जारी करेगा, जिसमें नौ से 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे।

pc- sportzwiki.com