Champions Trophy: भारतीय टीम नहीं करेगी पाकिस्तान की यात्रा! एशिया कप की तर्ज पर खेली जा सकती हैं चैंपियंस ट्रॉफी
- byShiv sharma
- 11 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले वर्ष पाकिस्तान में होना हैं और इसके लिए तैयारिया शुरू हो चुकी है। लेकिन एक बार फिर से एशियाकप की तरह ही चैंपियंस ट्रॉफी पर भी काले बादल मंडराते नजर आ रहे है। जानकारी के अनुसार अब फिर से हर किसी की नजर इस बात पर हैं कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश की यात्रा करेगी या नहीं।
क्या हैं चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अभी तक बीसीसीआई की और से कोई भी जवाब नहीं आया है। लेकिन खबरें यह हैं कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी। बता दें कि पिछले साल एशिया कप भी पाकिस्तान में ही हुआ था लेकिन भारत के सभी मैच दूसरी जगहों पर हुए थे। ऐसे में अबकी बार भी ऐसा ही हो सकता है।
बीसीसीआई कर सकता हैं ये मांग
खबरों की माने तो भारतीय टीम के अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई आईसीसी से मुकाबले दुबई या श्रीलंका में कराने के लिए कह सकता है। मालूम हो कि इससे पहले, पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल के तहत हुआ था।
pc- espncricinfo.com