Chhattisgarh: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी, भारी पुलिस फोर्स तैनात
- byShiv
- 26 Mar, 2025

इंटरनेट डेस्क। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेत भूपेश बघेल के घर पर बुधवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। उनके रायपुर और भिलाई के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची है और जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम घर के अंदर जांच कर रही है और घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें, सीबीआई से पहले पिछले महीने ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने उनके घर पर छापा मारा था। 2161 करोड़ के कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ जांच चल रही है।
हालांकि, ईडी की कार्रवाई के दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने उनके घर के बाहर जमा होकर कार्रवाई का विरोध किया था। आज भी प्रदर्शन की आशंका के चलते पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। खबरों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहां बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी है। इन सभी के तार महादेव सट्टा से जुड़े होना बताया जा रहा है। फिलहाल जांच चल रही है।
pc- tv9