CIBIL Score: चाहिए लोन तो इतना होना चाहिए आपका सिबिल स्कोर, सुधार सकते हैं ऐसे
- byEditor
- 14 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। ज्यादातर लोगों को कभी न कभी लोन या कर्ज लेने की जरूरत पड़ती हैैं और जब आप कर्ज के लिए अप्लाई करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर आपके आड़े आ जाता हैं और आपका लोन अटक जाता है। लेकिन आपका लोन चाहिए तो आपका सिबिल दुरुस्त होना चाहिए फिर आपको लोन मिल जाएगा। तो जानते हैं कैसे इसे सुधार सकते है।
कितना हो सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर वो जरूरी चीज होती है, जिसके अच्छे होने पर फटाफट बैंक लोन अप्रूव कर देता है। ऐसे में अपने सिबिल स्कोर को जरूर चेक कर लें। आपका सिबिल जितना ज्यादा होगा, उतनी ही आसानी से बैंक आपको कर्ज दे देगा। 700 से ऊपर सिबिल स्कोर बेहतर कैटेगरी में आता है।
खराब स्कोर बनता है लोन में रोड़ा
अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या 700 के बहुत नीचे है, तो आपको लोन मिलने में परेशानी होगी। इसके कुछ टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं और इसमें पहला है समय पर अपनी ईएमआई या बकाये का भुगतान करें। क्रेडिट कार्ड के जरिए लिया गया लोन समय पर भुगतान करें।
pc- www.goodreturns.in