Salman Khan के घर पहुंच सीएम शिंदे ने की मुलाकात, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बोल गए बड़ी बात
- byEditor
- 17 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। दो दिन पूर्व बॉलीवुड के भाई सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस घटना में बाद से पुलिस ने आरोपियों को भी पकड़ लिया है। ऐसे में अब इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी मंगलवार को सलमान खान से मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिंदे ने गोलीबारी की घटना के मद्देनजर सलमान और उनके परिवार के सदस्यों को कड़ी सुरक्षा का आश्वासन दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिंदे ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी चेतावनी दी है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मीडिया को बताया, मैंने सलमान खान से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ है। मैंने पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।
खबरों की माने तो सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है। वैसे घटना के बाद लॉरेंस के भाई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। वहीं सीएम शिंदे ने कहा कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैंने पुलिस आयुक्त को सलमान खान और उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।
pc-aaj tak