CM Yogi: उपचुनावों के बीच RSS प्रमुख भागवत के साथ सीएम योगी की लंबी मंत्रणा, सियासत में उठ रहे....

इंटरनेट डेस्क। यूपी में विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे है और ऐसे में मथुरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मंगलवार की देर शाम लगभग डेढ़ घंटे तक एकांत चर्चा बातचीत हुई हैं। आधिकारिक तौर पर बैठक को लेकर कुछ सामने नहीं आया है लेकिन कयासों से सियासत थोड़ी गरमा गई है। 

परखम में रूके हैं मोहन  भागवत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो परखम में संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के मद्देनजर प्रवास कर रहे संघ प्रमुख भागवत और मुख्यमंत्री के बीच शाम साढ़े छह बजे से सवा सात बजे तक चर्चा का समय तय था लेकिन मुलाकात निर्धारित 45 मिनट के इतर करीब 90 मिनट तक चली। बाद में दोनों ने साथ खाना भी खाया। इसके बाद कुछ अन्य पदाधिकारियों संग भी चर्चा चली। इस तरह कुल करीब ढाई घंटे का समय दोनों ने साथ बिताया। 

संभावना जताई जा रही

इसके बाद रात को नौ बजे योगी वहां से आगरा के लिए रवाना हो गए। माना जा रहा है कि देश-प्रदेश की राजनीति के साथ ही आगामी चुनावों के साथ ही समन्वय आदि पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है। यहां बता दें कि इसी साल जून में भी योगी-भागवत की संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग के दौरान मुलाकात की चर्चा थी लेकिन किन्हीं कारणों से ये संभव नहीं हो सकी थी। वहीं दोनों की मुलाकात के दौरान किसी भी पदाधिकारी को उनके पास जाने कर अनुमति नहीं थी। दोनों के बीच एक लंबी मंत्रणा से सियासत में थोड़ी चर्चा गरम हो चुकी है।  

PC- aaj tak