Congress: देश के 16 प्रमुख शहरों में कांग्रेस करने जा रही 'जय हिंद सभाए' राजस्थान के इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
- byShiv
- 22 May, 2025

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस एक बड़ा काम करने जा रही हैं और इसके लिए तैयारी भी कर ली गई हैं, जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और सम्मान को देशभर में जन-जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस जय हिंद सभाएं शुरु करने जा रही है। जय हिंद सभाओं का यह अभियान 24 से 31 मई तक देश के 16 प्रमुख शहरों में आयोजित किया जाएगा।

क्या करेगी पार्टी इस दौरान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस अभियान के दौरान पार्टी न केवल सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करेगी, बल्कि सरकार से सुरक्षा चूक और हालिया आतंकवादी घटनाओं पर जवाबदेही की मांग भी करेगी। कांग्रेस ने यह निर्णय हाल ही में हुए पहलगाम आंतकी हमला और उसके बाद सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लिया है। पार्टी का कहना है कि सेना के जवानों की शहादत का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए, लेकिन सरकार को सुरक्षा में हुई विफलताओं का जवाब देना चाहिए।

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस ने देशभर के 16 शहरों में ‘जय हिंद सभाओं’ के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इनमें से 4 नेता राजस्थान से हैं, जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं। अशोक गहलोत दिल्ली में सभा को संबोधित करेंगे, सचिन पायलट चंडीगढ़ में, हरीश चौधरी हल्द्वानी में और भंवर जितेंद्र सिंह गुवाहाटी में सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि इन सभाओं में केवल राजनीतिक नेता ही नहीं, बल्कि सेना के पूर्व अधिकारी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा नेता भी भाग लेंगे।
शिमला- अजय माकन
जबलपुर- भूपेश बघेल
बाड़मेर- रणदीप सुरजेवाला
बेंगलुरु- केसी वेणुगोपाल
मुजफ्फरपुर- गौरव गोगोई
पुणे- पवन खेड़ा
भुवनेश्वर- दीपेंद्र हुड्डा
दिल्ली- अशोक गहलोत
चंडीगढ़- सचिन पायलट
गुवाहाटी- भंवर जितेन्द्र सिंह
हल्द्वानी- हरीश चौधरी
पठानकोट- कन्हैया कुमार
गोवा- कर्नल रोहित चौधरी
कोचीन- अनुमा आचार्या
pc- bharat360degree.com, telegraphindia.com