Congress: कांग्रेस ने पीएम मोदी का AI से बना चाय वाला वीडियो किया पोस्ट, BJP ने बताया इसे शर्मनाक
- byShiv
- 03 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस ने पीएम मोदी को चायवाला बताते हुए उनका एक फनी एआई वीडियो शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सियासी बवाल मच गया है और भाजपा ने भी निशाना साधा है। वीडियो पर सवाल उठाते बीजेपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री की गरिमा के साथ ऐसे कैसे किया जा सकता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कांग्रेस का यह घृणित ट्वीट 140 करोड़ मेहनती और योग्य भारतीयों का गंभीर अपमान है। यह एआई वीडियो कांग्रेसी नेता रागिनी नायक के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
खबरों की माने तो रागिनी नायक ने एआई वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए पूछा है कि अब ई कौन किया बे, दरअसल इस वीडियो में प्रधानमंत्री के हाथ में चाय की केतली और कप लेकर दिखाया गया है, ये वीडियो किसी इंटरनेशनल समिट का है। वीडियो को बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी का अपमान माना है और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि 140 करोड़ की जनता पीएम मोदी को आशीर्वाद देती है जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस को खारिज कर रही है।
PC- abp news






