Congress: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किले, 2 जुलाई को कार्ट में होना होगा पेश, मानहानी मामले में होगी...
- byShiv sharma
- 27 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लिए फिर से मुसीबत बढ़ सकती है। इसका कारण यह हैं कि उन्हें सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 जुलाई को तलब किया हैं। बता दें की मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे है। ऐसे में इस दौरान राहुल गांधी को कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाना होगा।
क्यो बुलाया गया कोर्ट में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो साढ़े 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान के बाद सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था।
बयान होंगे दर्ज
जानकारी के अनुसार इस मामले में फाइल बयान मुलजिम में लगी हुई है। इसी मामले में सुल्तानपुर के रहने वाले राम प्रताप पुत्र राम नेवाज़ ने अपने को पक्षकार बनाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राम प्रताप का पत्र खारिज कर दिया। वहीं अब इस मामले में दो जुलाई को सुनवाई होगी और राहुल गांधी को अपना बयान दर्ज करने के लिए व्यक्तिगत रूप से कोर्ट ने उन्हें तलब किया गया है। ऐसे में अब एक बार फिर से राहुल के लिए परेशानी हो सकती है।
pc- aaj tak