Congress: महाकुंभ में मृतकों की संख्या पर ऐसा क्या बोल गए खरगे की हो गया सदन में हंगामा, धनखड़ ने कहा मांगे माफी...
- byShiv sharma
- 04 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार का बजट सत्र चल रहा हैं और ऐसे में दोनों सदनों में कार्यवाही हंगामा और साथ ही साथ ही प्रश्नों के जवाब भी चल रहे है। ऐसे में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई। खरगे के इस दावे पर सदन में हंगामा हुआ और सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे बयान वापस लेने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कॉफी देर तक बहस होती रही।
खरगे ने उठाया सवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो खरगे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उच्च सदन में हुई चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ में पिछले दिनों हुई भगदड़ के दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई, उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। राज्यसभा में विपक्ष के नेता खरगे ने तुरंत कहा कि यह मेरा अनुमान है (और) अगर यह सही नहीं है तो आपको बताना चाहिए कि सही संख्या क्या है।
किसी को दोषी नहीं ठहरायाः खरगे
उन्होंने कहा, मैंने किसी को दोषी ठहराने के लिए हजारों नहीं कहा, लेकिन कितने लोग मारे गए, कम से कम यह जानकारी तो दें। अगर मैं गलत हूं तो मैं माफी मांगूंगा। उन्हें आंकड़ा देना चाहिए कि कितने लोग मारे गए, कितने लापता हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 30 लोगों की मौत हो गई। खरगे ने कहा, मैं महाकुंभ में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं... कुंभ में मारे गए हजारों लोगों को..., जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने विरोध किया।
pc- naya india