Covid-19: कोविशील्ड वैक्सीन पर शुरू हुई सियासत, कई नेताओं के निशाने पर आए पीएम मोदी

इंटरनेट डेस्क। कोरोना में लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी और ये वैक्सीन लगी थी लोगों कीे जिंदगी बचाने के लिए। लेकिन अब इस वैक्सीन को लेकर कंपनी ने ये स्वीकार भी कर लिया हैं की इसके साइडिफेक्ट भी हो सकते है। ऐसे में कोविशील्ड टीके के साइड इफेक्ट के मुद्दे पर मंगलवार को सियासी घमासान भी छिड़ गया। जिसमें समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने टीके के निर्माता से कमीशन लिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र पर देश के लोगों को गलत टीका देने का आरोप लगाया। राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि दिल का दौरा पड़ने से मरने वाले लोगों के लिए कौन जिम्मेदार होगा? वहीं खबरों की माने तो उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने पूछा, क्या यही मोदी की गारंटी है?

बता दें की टीका बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की अदालत में पहली बार माना है कि कोविड-19 की उसकी वैक्सीन से टीटीएस जैसे दुर्लभ साइड इफेक्ट हो सकते हैं। टीटीएस यानी थ्रोम्बोसइटोपेनिया सिंड्रोम शरीर में खून के थक्के जमने की बीमाीरी। इससे पीड़ित व्यक्ति को स्ट्रोक, हृदयगति थमने जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। बता दें की भारत में एस्ट्रोजेनेका टीका का निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया गया था। इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा, अब यह उजागर हो गया है कि उन्होंने टीकों में भी कमीशन लिया है।

pc- x.com