Crime News: पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, लॉकेट पहनाने के बहाने ब्लैड से रेत दिया गला...
- byShiv
- 04 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। यूपी के मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में एक घिनौना मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां एक युवक ने अपनी पत्नी का चाकू और ब्लेड से कत्ल कर दिया। पत्नी सात माह की गर्भवती थी। आरोपी ने खुद ही पुलिस को पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी।
यह हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जानकारी के अनुसार, अम्हेड़ा गांव में भावनपुर निवासी रविशंकर ने पत्नी सपना की चाकू से गोदकर व ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी। आरोपी ने सात महीने की गर्भवती पत्नी को गले में लॉकेट पहनाने के बहाने आंखें बंद करने के लिए कहा और फिर गला रेतने के बाद ताबड़तोड़ 20 वार किए। मीडिया रिपोटर्स की माने तो इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। आरोपी ने खुद कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
क्या कह रही पुलिस
जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। सीओ ने बताया कि सपना की शादी इसी वर्ष जनवरी में हुई थी। सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सपना ससुराल से पांच दिन पहले बहन के घर आई थी। आरोपी ने पत्नी पर शक होने पर वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ में रविशंकर ने बताया कि उसने सपना से कहा अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हारे लॉकेट लाया हूं अपने हाथों से गले में पहनाऊंगा। सपना ने आंखें बंद की मैंने उसका गला रेत दिया। हालांकि परिजन दहेज हत्या का भी आरोप लगा रहे हैं।
pc- amar ujala