Crime News: पैसों को लेकर पति पत्नी के बीच रोज होता था झगड़ा, फिर एक दिन पति ने किया ऐसा कांड की भागना पड़ा पुलिस को

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने पहले तो अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर चाकू से गला रेतकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। ये सब इसलिए हुआ क्योंकि पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा था। वारदात मंगलवार की रात की बताई जा रही है। आरोपी का नाम पराशराम पांडुरंग पाटिल है और उसकी उम्र 44 साल है। उस पर अपनी 42 साल की पत्नी अस्मिता की हत्या करने का आरोप है।

खुद ने बताया पुलिस को
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सबसे हैरानी की बात ये रही कि खुद पराशराम ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को खुद बताया कि उसने अपनी पत्नी की जान ले ली है। जांच में पता चला है कि पराशराम पहले राधानगरी तालुका के सावरदे पाटन गांव का रहने वाला है, वह पिछले कुछ सालों से कोल्हापुर में किराए के मकान में अपनी पत्नी, दो बेटों और पिता के साथ रह रहा था। वह एक फैब्रिकेशन कंपनी में काम करता है। उसका बड़ा बेटा एक प्राइवेट नौकरी करता है और छोटा बेटा अभी पढ़ाई कर रहा है। पांच साल पहले आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें अपना खुद का घर बेचना पड़ा था।

झगड़ा बढ़ गया था 
खबरों की माने तो मंगलवार की रात पराशराम और अस्मिता के बीच जमकर झगड़ा हुआ। उस वक्त उनके दोनों बेटे घर पर नहीं थे और पराशराम का बुजुर्ग पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे, झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पराशराम ने पहले अस्मिता का गला दबाया, जब वह बेहोश हो गई, तो उसने कमरे में रखे चाकू से उसका गला काट दिया। हत्या करने के बाद पराशराम ने खुद ही पुलिस को फोन कर पूरी बात बताई।

pc- science.howstuffworks.com