Crime News: दिन दहाड़े व्यापारी के साथ हो गया ये बड़ा कांड़, दुकान में मार दी उसकी....इसके बाद नहीं भरा मन तो....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर लोगों के हाथ पांव फुल गए। यहां एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। रिपोटर्स की माने तो धौलपुर जिले के बेसड़ी कस्बे में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने बाजार में किराना व्यापारी को गोली मार दी और दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए।

बदमाशों का नहीं मिला सुराग
जानकारी के मुताबिक किराना व्यापारी गौरव गर्ग पुत्र कैलाश चंद्र गर्ग अपने किराने की दुकान पर बैठा हुआ था, दो नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचे दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से व्यापारी पर फायरिंग कर दी। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की गोली व्यापारी के पैर में लग गई।

फैल गई दहशत
बदमाश दिनदहाड़े बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर कस्बे के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी भी कराई है, लेकिन दोनों बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।

pc- thoughtco.com