DA Hike: दिवाली पर केंद्रीय कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, डीए में हुई 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी

इंटरनेट डेस्क। दिवाली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, सूत्रों के हवाले से जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। 

इस डीए की बढ़ोतरी के साथ ही डीए बढ़कर 53 फीसदी हो गया है। इससे पहले इसी साल मार्च में 4 फीसदी का डीए हाइक मिला था। केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 50 फीसदी डीए मिल रहा था और सरकारी सूत्रों के मुताबिक दिवाली से पहले ही सरकार इसमें 3 फीसदी का इजाफा करके उन्हें बड़ा तोहफा दे दिया है।

आम तौर पर केंद्र सरकार जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों के डीए में संशोधन करती है। इससे पहले बीते 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का तोहफा दिया था।

pc- aaj tak