Delhi: 2500 रु. के बाद होली पर फ्री सिलेंडर के वादे पर घिरी भाजपा सरकार, आप ने लिया निशाने पर

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने महिलाओं से कई वादे किए थे। 2500 रुपए देने के साथ-साथ हर साल होली और दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर देने का वादा भी किया गया था। आज से तीन दिन बाद होली है। ऐसे में अब आम आदमी पार्टी ने भाजपा को मुफ्त सिलेंडर का वादा याद दिलाते हुए घेरने की कोशिश की है। पार्टी ने  महिलाओं को हर महीने 2500 रपए देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जुमला बताते हुए कहा है कि कहीं होली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा भी जुमला तो नहीं निकलेगा।

आप ने लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली की महिलाएं उनके पार्टी ऑफिस आ रही हैं कि होली में तीन दिन बाकी है। ऐसे में मुफ्त सिलेंडर कब मिलेगा। आतिशी ने कहा, पीएम मोदी और बीजेपी ने 8 मार्च तक महिलाओं को  2500  रुपए देने की गारंटी दी थी लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ। इसके साथ ही होली-दिवाली पर एक गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था। तीन दिन बाद होली है और अब महिलाएं उसका भी इंतजार कर रही हैं।

2500 रु वाली योजना पर भी घिरी सरकार
इससे पहले आतिशी ने ढाई हजार वाली योजना पर बीजेपी को घेरते हुए कहा था, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की लाखों महिलाएं अपने फोन में 2500 रुपए आने के मैसेज का इंतजार करती रह गईं, लेकिन भाजपा सरकार ने पैसे नहीं दिए। आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया कि आठ मार्च दिल्ली की हर महिला के खाते में ढाई हजार रुपए की राशि आएगी। लेकिन नहीं आएं।

pc- hindustan