Delhi: भाजपा सरकार आते ही शुरू हुई 'तस्वीर' की राजनीति, नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना तो सीएम गुप्ता ने सुना दी....
- byShiv
- 25 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में सत्ता ही बदल गई हैं, सीएम ही बदल गया हैं तो फिर सरकारी ऑफिसों से लेकर सीएमओ तक हर चीज में बदलाव होना तय है। ऐसे में सत्ता परिवर्तन के बाद अब ‘तस्वीर विवाद’ ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और आप की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा दो तस्वीरें जारी की। इनमें से एक में आतिशी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी दिख रही हैं और उनके पीछे बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिख रही हैं, इसमें एक ही दीवार पर महात्मा गांधी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें दिखाई गई है।
आतिशी ने साधा निशाना
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता पर डॉ. आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया। इसके बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और आप नेता आतिशी के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बयानबाजी जारी है।
रेखा गुप्ता ने क्या कुछ कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ‘अपने भ्रष्टाचार को बाबा साहब और शहीद भगत सिंह के पीछे छिपाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो सरकार के हेड हैं, उनकी तस्वीर नहीं लगनी चाहिए क्या? क्या देश की राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए? महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगनी चाहिए? मुख्यमंत्री गुप्ता ने स्पष्ट किया कि जिस कमरे में विवादित तस्वीर लगाई गई है, वह ‘दिल्ली की सीएम का कमरा’ है और सरकार के प्रमुख के नाते उन्हें वहां स्थान दिया गया है।
pc- hindi.mid-day.com