Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना की संपत्ति जानकार उड़ जाएंगे आपके होश, गाड़ियों के बारे में तो जानकर....

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना सोमवार को नामांकन दाखिल करने से चूक गई। ऐसे में उन्होंने मंगलवार को कालकाजी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस नामांकन के साथ उन्होंने चुनाव अधिकारी के समक्ष एफिडेविट भी दिया है, जिसमें कई नई जानकारियां सामने आई है। इस चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आतिशी कुल 76.93 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। बता दें कि है कि पिछले पांच साल में उनकी संपत्ति में 28.66 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

नहीं हैं अचल संपत्ति
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सबसे खास बात यह है कि आतिशी के पास कोई अचल संपत्ति यानी बंगला, फ्लैट या दुकान नहीं है और गहनों के नाम पर महज 10 ग्राम सोना है। उनके पास अपनी कार या कोई अन्य वाहन भी नहीं है, इसके साथ ही उन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मानहानि के दो मामले लंबित होने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि उनके पास 30 हजार रुपये नकद हैं, उनके तीन बैंक खाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के फ्लाईओवर मार्केट, डिफेंस कॉलोनी ब्रांच में बचत खाते में 19,93,512 रुपये और एफडी में 32,85,459 रुपये हैं। आईसीआईसीआई बैंक के भोगल ब्रांच में बचत खाते में 15,10,790 रुपये और एफडी में 7,53,613 रुपये हैं। आईसीआईसीआई बैंक के कालकाजी मेन रोड ब्रांच वाले बचत खाते में 20 हजार रुपये हैं।

बदला पता 
मुख्यमंत्री ने आधिकारिक दस्तावेज में अपना नाम आतिशी मार्लेना लिखा है, पहले भी वह इसी नाम से जानी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ समय में वह सिर्फ आतिशी लिखती हैं। उन्होंने ‘मार्लेना’ सरनेम मार्क्सवादी और लेनिनवादी शब्दों के मेल से खुद के लिए चुना है। गौर करने वाली बात है कि उन्होंने 2020 में खुद को तृप्ता वाही की बेटी लिखा था और जंगपुरा एक्सटेंशन का पता दिया था, इस बार उन्होंने खुद को विजय कुमार सिन्हा की बेटी लिखा है और कालकाजी का पता दिया है।

pc- aaj tak,jagran, ndtv.in