Delhi Elections 2025: दिल्ली में केजरीवाल की हार पर कुमार विश्वास का बड़ा बयान, कहा-ईश्वरीय विधान से दंड मिला
- byShiv
- 08 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। आखिरकार भगवा के सामने बंधी झाडू बिखर गई है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज चुनाव हार गए हैं। लेकिन सीएम आतिशी चुनाव जीतने में सफल रही। इस बीच एक समय में केजरीवाल के करीबी रहे और आज उनके धुर विरोधी, मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इस हार पर अपना बयान दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कुमार विश्वास ने कहा, करोड़ों लोग नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं, उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वकांक्षाओं की पूर्ती के लिए की, उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला, खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। मनीष सिसोदिया को बीजेपी के प्रत्याशी तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया है। आम आदमी पार्टी का दिल्ली किला ध्वस्त हो गया है।
pc- india tv hindi