Delhi: महिलाओं के लिए 2,500 रुपये मासिक सहायता योजना के लिए पंजीकरण 8 मार्च से शुरू, जानें पात्रता और अन्य डिटेल्स
- byShiv
- 03 Mar, 2025

भारतीय जनता पार्टी 27 साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में वापस आ गई है। उन्होंने अपने चुनावी घोषणापत्र में कई वादे किए हैं। ऐसा ही एक वादा दिल्ली की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने का था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च 2025 से शुरू होगी।
महिला समृद्धि योजना के तहत बीजेपी ने यह वादा किया था। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि, "हम 8 मार्च से दिल्ली की गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये देने की अपनी घोषणा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं।"
इसके लिए लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी। बीजेपी नेता मनोज तिवारी के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को पैसे आवंटित करने की यह प्रक्रिया डेढ़ महीने में पूरी हो जाएगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी 8 फरवरी 2025 को सत्ता में आई।