Delhi: आतिशी के घर कटी बिजली तो दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, इसके बाद आए ऐसे कमेंट की पूर्व सीएम भी रह गई देखती

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी के घर की बिजली सोमवार को गुल हो गई। उन्होंने खुद इसकी तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉम ‘एक्स’ पर शेयर की, साथ ही उन्होंने लिखा, अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है!

आतिशी ने जैसे ही तस्वीर को ‘एक्स’ पर शेयर किया, उसपर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए। अंशव जैन ने लिखा, ‘क्या कह रही हैं आप, हमारे यहां अभी तक कोई पावर कट नहीं हुआ’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो, आप दूसरों के साथ जो करते हैं उसका आपको सामना करना पड़ेगा।

एक और यूजर अमर दीप मिश्रा ने लिखा, ‘जब से बीजेपी आई है, मेरे घर से बिजली तब से अभी तक नहीं गई, तुमने बहुत रुलाया पानी के लिए’ जबकि संदीप नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘हो सकता है कि आपने बिजली बिल ना भरा हो।

pc- hindustan