Dhirendra Krishna Shastri: जान ले आप भी राजस्थान में कहा सजने जा रहा हैं बागेश्वर धाम सरकार का दरबार

इंटरनेट डेस्क। आपने बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में खूब सुना होगा और सोशलत मीडिया पर भी आपने उनके चमत्कार को खूब देखा होगा। उनके जहां भी दरबार लगते हैं वहां हजारों की संख्या में लोग पहुंच जाते है। ऐसे में अबकी बार बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार राजस्थान में लगने जा रहा है। 

मीडिया रिपोेटर्स की माने तो राजस्थान के सांचौर में 5 दिवसीय हनुमंत कथा कार्यक्रम को लेकर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सांचौर पहुंचे है। खबरों की माने तो  उन्होंने कार्यक्रम को लेकर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि 5 दिवसीय हनुमंत कथा के दौरान दिव्या दरबार का आयोजन होगा। इसमें आम जनमानस की भौतिक समस्याओं का रास्ता निकलेगा। ऐसे में अब पांच दिनों के लिए  बागेश्वर धाम सांचौर में सजने वाला है। 

इसके साथ ही बागेश्वर धाम सरकार ने इस दौरान उनके पागल शब्द के बार-बार प्रयोग को लेकर कहा कि पागल का मतलब मेंटल नहीं है। जिस प्रकार उसके अंदर गल जाना ही पागल है और इसका उल्टा लगन के साथ किसी काम के पीछे लग जाना भी है। दुनिया के लिए पागल मेंटल है लेकिन भगवान के लिए पागल भक्त होता है। उन्होंने कहा कि मीरा भी कृष्णा के प्रेम में पागल थी मेंटल नहीं थी। उन्होंने देश में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है और अलग-अलग चरण में चुनाव हो रहे हैं तो सिर्फ इतना कहना चाहूंगा पहले मतदान फिर जलपान इसके अलावा राजनीतिक विषय में कुछ नहीं कह सकता।

pc- naidunia