Diwali Puja Samagri List: दीपावली पूजा में किस किस सामग्री की आपको पड़ेगी जरूरत, ये रही पूरी लिस्ट
- byShiv
- 18 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा और आज से इसकी शुरूआत हो चुकी है। आज धनतेरस और आज के दिन सोना चांदी, बर्तन से लेकर झाड़ू और धनिया तक लोग खरीदते है। वहीं इसके बाद दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है। अगर आप भी इस साल 20 अक्टूबर को विधि-विधान से पूजन की तैयारी कर रहे हैं, तो जान लीजिए कौन-कौन सी सामग्री आपके पास जरूर होनी चाहिए।
दिवाली पूजा सामग्री लिस्ट
मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां या चित्र पूजा के लिए रखें
पूजा की चौकी
लकड़ी या पीतल की चौकी जिस पर लाल कपड़ा बिछाकर पूजा का सामान सजाया जाए
लाल या पीला कपड़ा
चंदन, हल्दी और कुमकुम
तिलक और पूजा के लिए जरूरी सामग्री
फूल और माला
देवी-देवताओं को अर्पित करने के लिए ताजे फूल रखें
सुपारी और लौंग
धूप, अगरबत्ती और कपूर
दीपक, तेल और घी
गंगाजल और पंचामृत
फल और मिठाई
खील और बताशे
सिक्के और नए वस्त्र
पान के पत्ते और अक्षत (चावल)
कलश और जल
कलावा (मौली)
चांदी या सोने के सिक्के
pc- phool.co