Donald Trump: हमास को डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी चेतावनी, बंधकों को रिहा नहीं किया तो चुकानी होगी कीमत, नेतन्याहू ने दिया....
- byShiv sharma
- 04 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच युद्ध किसी से छिपा नहीं है। अब तक हजारों मौते हो चुकी हैं और धीरे-धीरे इस जंग में कई और देश भी शामिल हो गए हैं। बावजूद इसके हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा कराने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में हमास द्वारा बंधकों को रिहा किए जाने को लेकर चेतावनी देते हुए अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कड़ा बयान दिया था।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए नेतन्याहू ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके कड़े बयान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसमें उन्होंने हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की आवश्यकता, और इसके लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था।
खबरों की माने तो दरअसल, हमास ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें अमेरिकी-इस्राइली बंधक एडन अलेक्जेंडर को अपनी रिहाई के लिए विनती करते हुए दिखाया गया है। इसी के बाद ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक चेतावनी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने तक ऐसा नहीं किया गया तो इसे निश्चित मानें कि उसे मध्य पूर्व में बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
pc- news18 hindi