Donald Trump: यूएस सीक्रेट सर्विस तक को नहीं लगी ट्रंप पर हमले की भनक, डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश
- byShiv sharma
- 15 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और इन चुनावों से पहले अमेरिका में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और वो ये की अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को जान से मारने की कोशिश की गई है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरकर निकल गई।
जांच एजेंसियां मार रही हत्या का प्रयास
वहीं इस हमले में ट्रंप की जान बच गई है। अमेरिकी जांच एजेंसियां इस हमले को डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के रूप में देख रही हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया है। हमलावर की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जो एक 20 वर्षीय युवक था।
घटना स्थल से मिली एआर-15
मीडिया रिपोटर्स की माने तो घटनास्थल से एआर -15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है। संभवत इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। यूएस सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां से करीब 120 मीटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था। उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की।
pc- aaj tak, mint,