Donald Trump: तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनना चाहते हैं ट्रंप, नियमों में बदलाव के लिए ढूंढ़ निकाली है काट

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को अभी कार्यभार संभाले 2 महीने का ही समय हुआ होगा और उनके मन में तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाग गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को बयान दिया है कि वह तीसरी बार भी राष्ट्रपति के पद पर सेवाएं देना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद पूरा देश चौंक गया है। ट्रंप ने एनबीसी न्यूज को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में ये बात कही है।

ट्रंप के इस बयान से साफ हो रहा है कि वह साल 2029 में अपना दूसरा कार्यकाल समाप्त होने के बाद तीसरी बार देश का नेतृत्व करने की योजना बना रहे हैं। खबरों की माने तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो से ज्यादा बार राष्ट्रपति बनने पर लगी रोक संबंधी संवैधानिक बाधा को पार करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा- ‘‘मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। ऐसे तरीके हैं जिनसे आप ऐसा कर सकते हैं। हालांकि इसके बारे में विचार करना अभी काफी जल्दबाजी होगी। दरअसल, अमेरिका में कोई शख्स दो बार ही राष्ट्रपति बन सकता है।

pc- aaj tak