Donald Trump: यूक्रेन और रूस युद्ध जल्द ही हो सकता हैं समाप्त, ट्रंप और पुतिन के बीच हुई लंबी वार्ता
- byShiv
- 13 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एक बार फिर से फोन पर बात हुई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद भी कहा है कि उन्होंने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की है। उन्होंने कहा कि यह बातचीत बहुत लंबी और बहुत सकारात्मक रही। खबरों की माने तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध को तुरंत समाप्त करने के लिए वार्ताएं शुरू करने पर सहमति बन गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की को इस बारे में जानकारी देकर शुरुआत करना चाहेंगे। ट्रंप और क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव, दोनों ने कहा कि दोनों राष्ट्रपति कॉल के दौरान एक-दूसरे के देशों का दौरा करने पर भी सहमत हो गए हैं।
हालांकि बुधवार शाम को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, हम सऊदी अरब में मिलेंगे। जो भी हो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीफ़ोनपर हुई इस बातचीत से ही एक कूटनीतिक जीत हासिल कर ली है।
pc- aaj tak