Donald Trump: क्या elon musk होंगे ट्रंप के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति? जाने क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में हुए आम चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को जीत हांसिल हुई हैं और वो जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस बीच डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बेहतर रिश्तों को लेकर एलन मस्क लगातार चर्चाओं में रहे हैं। वहीं अब ऐसे में सवाल भी उठ रहे हैं कि ट्रम्प के बाद अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। ऐसे में अब ये चर्चा शुरू हो गई हैं कि तो क्या टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे।

मीडिया रिपाटर्स की माने तो डोनाल्ड ट्रम्प से जब इस सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा। एलन मस्क आने वाले ट्रम्प प्रशासन में प्रमुख प्रभाव रखते हैं। डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क के राष्ट्रपति बनने के सवाल पर नहीं में जवाब दिया।

ट्रम्प ने कहा, वह राष्ट्रपति नहीं बनेंगे, यह मैं आपको बता सकता हूं। ट्रम्प ने देश में पैदा होने के बारे में अमेरिकी नियमों की ओर इशारा करते हुए नहीं में जवाब दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, एलन मस्क इस देश में पैदा नहीं हुए थे, वो दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं। अमेरिकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को जन्मजात अमेरिकी नागरिक होना चाहिए।

pc- aaj tak