Driving License: अब आपको भी नहीं लगाने होंगे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ के चक्कर, बदलने जा रहे हैं ये नियम
- byEditor
- 23 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर वाहन चलाने के लिए लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए नए नियमों की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार ये नियम अब 1 जून 2024 से लागू भी हो जाएंगे। ऐसे में अब लोग आरटीओ के बजाय निजी ड्राइविंग स्कूलों में अपना ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन निजी स्कूलों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक परीक्षण लेने और प्रमाण पत्र प्रदान करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, अब आरटीओ के चक्कर लगाने से मुक्ति मिल जाएगी।
नए नियमों का उद्देश्य पुराने सरकारी वाहनों को खत्म करके और सख्त कार उत्सर्जन मानकों को लागू करके प्रदूषण में कटौती करना है। नए नियमों के मुताबिक, तेज गति से गाड़ी चलाने पर जुर्माना अभी भी 1000 रुपये से 2000 रुपये के बीच है। लेकिन अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया, तो उसे 25,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
pc- tv9