Election Commission: लोकसभा चुनावों के बाद विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा इलेक्शन कमिशन, इन राज्यों में होंगे अब 6 महीने में चुनाव

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा के चुनाव समाप्त हो चुका हैं और उसके साथ ही चुनाव आयोग अब आगे होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा हैं आने वाले छह महीने में देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में आयोग ने इन विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

चुनाव आयोग जुटा तैयारी में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमें जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र शामिल है। ऐसे में इन सबकों देखते हुए आयोग ने सबसे पहले इन चारों राज्यों की वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम शुरू किया जा है। इसमें जो भी नौजवान 1 जुलाई को 18 साल के हो रहे हैं। वह भी अपना नाम वोटर लिस्ट अपडेट करने के इस स्पेशल समरी रिवीजन के माध्यम से जुड़वा सकते हैं।

वोटर लिस्ट का अपडेट होना हैं जरूरी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आयोग ने बताया कि इसके लिए बीएलओ हर घर में जाकर इस बात को सुनिश्चित भी करेंगे कि वहां जो वोटर थे। उनमें कोई शिफ्ट तो नहीं हो गया, किसी की डेथ तो नहीं हो गई या फिर किसी का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना है। वोटर लिस्ट को अपडेट करने संबंधित तमाम जानकारियां लेकर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। जिसका फाइनल प्रकाशन 20 अगस्त को अपडेट करने के साथ ही लॉक कर दिया जाएगा। फिर चुनाव इसी वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव कराएगा। आयोग ने बताया कि हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024, झारखंड का 26 नवंबर और महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को खत्म हो रहा है।

pc- ndtv raj