Elon Musk: अमेरिका और ईरान में तनाव हो सकता है समाप्त, ट्रंप के करीबी एलन मस्क की ईरान के राजदूत से मुलाकात की खबरें

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद पर्दे के पीछे से कई गतिविधियां शुरू हो चुकी है। अभी ईरान और अमेरिका के रिश्ते सही नहीं है। लेकिन ट्रंप अब इन रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर रहे है। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के करीबी अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत से मुलाकात की है।

दोनों की मुलाकात को अमेरिका और ईरान के बीच जारी तनाव को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क और ईरानी राजदूत की मुलाकात से वाकिफ ईरानी अधिकारियों ने इसे सकारात्मक बताया। 

खबरों की माने तो रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक अज्ञात जगह पर हुई और दोनों के बीच एक घंटे से ज्यादा समय तक बातचीत हुई। हालांकि न तो ट्रंप की टीम के सदस्यों ने या फिर ईरान के दूतावास ने इस मुलाकात की पुष्टि की है। अगर मस्क और ईरानी राजदूत की मुलाकात की आधिकारिक पुष्टि हो जाती है तो इससे साफ हो जाएगा कि ट्रंप सरकार ईरान के साथ संबंध बेहतर करने का इरादा रखती है।

pc - rollingstone-com