Eng vs Aus: एशेज में 35 सालों बाद बना फिर से ये शर्मनाक रिकॉर्ड, दोनों टीमें ही नहीं कर पाई...

इंटरनेट डेेस्क। एशेज सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अबतक गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। जिसके चलते कई रिकॉर्ड भी बन गए हैं। दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई हैं। 

मेजबान कंगारू टीम जहां 132 रन पर सिमट गई, जो ऑस्ट्रेलिया का घरेलू एशेज में दूसरा सबसे कम स्कोर है।  इसके अलावा 2010/11 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 98 रन का स्कोर ही कर पाई थी।

इंग्लैंड भी अपनी पहली पारी में संघर्ष करता दिखा और पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन पर ढेर हो गया। दोनों टीमों की पहली पारियों का संयुक्त ओवर सिर्फ 78.1 रहा। जो एशेज इतिहास में दूसरा सबसे छोटा संयुक्त पहला सेशन है। इससे छोटा रिकॉर्ड 1902 मेलबर्न टेस्ट (47.5 ओवर) के नाम है।

pc- espncricinfo.com