ENG VS AUS: 6 साल बाद जोफ्रा आर्चर ने किया ये कारनामा, 3 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही कर चुके हैं ये कमाल

इंटरनेट डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का कमाल देखने को मिला है। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए,  साल 2019 के बाद ये पहली बार है जब जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।

जोफ्रा आर्चर ने कितनी बार लिए 5 विकेट?
ऑस्ट्रेलिया के 5 विकट गिराने का कारनामा करने के लिए जोफ्रा आर्चर ने 122 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 20.2 ओवर 53 रन देकर 5 विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में ये चौथी बार है, जब जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट चटकाए हैं।

उसमें से 3 बार 5 विकेट उन्होंने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं, जबकि एक बार ये कमाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले टेस्ट में किया है। इससे पहले तीनों 5 विकेट शिकार उन्होंने साल 2019 में ही खेले टेस्ट में किए थे।

pc- espncricinfo.com