ENGVSAUS: हैरी ब्रूक के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा इस मामले में पीछे
- byEditor
- 30 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान हैरी ब्रूक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अपने नाम एक खास एक उपलब्धि की है। उन्होंने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में 72 रन की पारी खेली और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ डाला।
जानकारी के अनुसार हैरी ब्रूक भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को पीछे छोड़ एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए थे। कप्तान हैरी ब्रूक ने 72 रन बनाए थे। इस पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस द्विपक्षीय सीरीज में बतौर कप्तान 312 रन बनाए हैं। इससे पहले कोहली ने बतौर कप्तान 2019 में 310 रन बनाए थे।
PC- espncricinfo.com