engvswi: लगातार तीन गेंद पर W,W,W...फिर भी नहीं बन सकी इस गेंदबाज की हैट्रिक, जाने क्या हैं कारण
- byShiv sharma
- 18 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19वें ओवर में जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने टी20 के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी बनाया।
इस मैच के दौरान इंग्लैंड के रेहान अहमद ने तीन लगातार बॉल पर विकेट लिया लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली। रेहान अहम ने इंग्लैंड के लिए 10वें ओवर की पहली, दूसरी और तीसरी बॉल पर विकेट निकाला लेकिन उनको हैट्रिक नहीं मिली।
136 रन की साझेदारी को उन्होंने पहली बॉल पर एविन लुईस को आउट कर तोड़ा। इसके बाद दूसरी बॉल पर शाई होप रन आउट कराया और तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। वेस्टइंडीज के लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट गिरे लेकिन इसमें से एक रन आउट था इसी वजह से हैट्रिक रेहान के खाते में नहीं गई।
pc- espncricinfo.com