Film Maidan: अजय की 'मैदान' का टीजर और ट्रेलर दोनों ही हैं जबरदस्त, देखेंगे तो रह जाएंगे आप भी
- byShiv sharma
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। बालीवुड अभिनेता अजय देवगन की नई फिल्म शैतान आज रिलीज हो चुकी हैं और उसके दो दिन पहले ही उनकी अपकमिंग फिल्म मैदान का टीजर भी रिलीज हो चुका है। बता दें की इस टीजर को जिसने भी देखा हैं उसने इसे दमदार बताया है। अजय इस फिल्म में फुटबॉल कोच के रूप में शानदार नजर आ रहे हैं।
बता दें की फुटबॉल के शानदार फेज को दिखाती इस फिल्म के टीजर में खेल मैदान के कुछ रोमांचक दृश्य भी है। फिल्म का टीजर जारी करते हुए इस फिल्म के ट्रेलर की डेट भी बताई गई है। बता दें की 30 सेकंड के इस टीजर में कीचड़ में बच्चों के फुटबॉल खेलने वाले कुछ सीन है।
ये बच्चे बारिश और कीचड़ में सड़क पर फुटबॉल खेलते दिखते हैं और उनकी बॉल दूर चली जाती है जो अजय देवगन के पैरों के नीचे चली जाती है। बच्चे इशारा करते हैं कि वो उन्हें उनका फुटबॉल दे दें और फिर अजय एक तूफानी किक मारते हैं। बता दें की फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
pc- patrika