Film shaitan: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर आ रही हैं अजय देवन की ये फिल्म, मचा देगी दहशत
- byEditor
- 01 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गर्दा मचाया है। इस फिल्म ने लागत से ज्यादा का बिजनेस कर डाला हैं और कमाई के मामले में आगे निकल गई है। इस फिल्म को 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और उसके बाद से ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
ऐसे में अब थिएटर में दहशत मचाने के बाद अजय की शैतान ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है। ऐसे में आज जान लेते हैं हैं की ये फिल्म किस तारीख को ओटीटी पर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शैतान 3 मई 2024 को ओटीटी पर रिलीज होगी, जिसके राइट्स नेटफ्लिक्स ने पहले ही खरीद लिए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेने के बाद धमाकेदार प्रदर्शन किया है। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही शैतान दुनियाभर में 200 करोड़ की कमाई का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
PC- www.indiaforums.com