Gandhi Jayanti 2024: पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने बापू और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि
- byEditor
- 02 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती है। इस मौके पर पूरे देशभर में बापू को याद किया जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी नेता प्रतिप्रक्ष राहुल गांधी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और दिग्गज राजनेताओं ने बापू को याद किया। पीएम मोदी, राहुल गांधी सहित कई नेता राजघाट पहुंचे और बापू को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से पूज्य बापू को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
आगे पीएम ने कहा कि सत्य, सद्भाव और समानता पर आधारित उनका जीवन और आदर्श देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणापुंज बना रहेगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
इसके साथ ही कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें विजय घाट पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजघाट पर महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी आज जयंती हैं। इस मौके पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजि किए जा रहे है।
pc- bhaskar