Government Scheme: पीएम किसान योजना में इस आसान प्रोसेस से चेक कर लें अपना स्टेटस

इंटरनेट डेस्क। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को हर साल छह हजार रुपए केन्द्र सरकार की ओर से दिए जाते हैं। ये राशि किसानों को दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है। अभी तक सरकार की ओर से 16 किस्ते जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को इस वर्ष की दूसरी और कुल 17वीं किस्त का इंतजार है, जो अगले दो महीने में जारी हो सकती है। 

आपको बता दें कि हर बार कई नए किसान इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाते हैं। वहीं देश के कई किसानों को कुछ कमियों के कारण योजना का लाभ नहीं मिल जाता है। आज हम आपको योजना में अपना स्टेटस चेक करने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे  हैं। आप आसानी से घर बैठे लाभार्थी लिस्ट में चेक कर सकते हैं। 

ये है प्रोसेस: 
- सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 
-इसमें आपको फार्मर्स कॉर्नर पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में जाना होगा। 
-अब आपको अपने राज्य, जिला और तहसील का ब्योरा देना होगा। 
- इसके बाद आपके सामने गेट रिपोर्ट का विकल्प आ जाएगा। 
-इस पर क्लिक करने के बाद लाभार्थी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगगी।
-अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

जरूरी ही करवा लें ये काम
आपको बता दें कि ई-केवाईसी नहीं होने पर आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं खाते से आधार कार्ड लिंक होना भी बहुत ही जरूरी है। आपको ये काम आज ही करवा लेने चाहिए।

PC: zeebiz