Government Scheme: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार बड़ा ऐलान, अब मिलेगी हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त
- byAdmin
- 01 Feb, 2024
इंटरनेट डेस्क। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के अंतरिम बजट में बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में लोगों को हर महीने 300 यूनिट की बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, वित्त मंत्री की बजट घोषणा के अनुसार, मुफ्त बिजली का यह लाभ उन 1 करोड़ परिवारों को मिल सकेगा, जिन्होंने सरकारी की हाल ही लॉन्च की प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत घर पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था करेंगे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा के बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना को लॉन्च किया किया था। इसके तहत केन्द्र सरकार की ओर से एक करोड़ घरों के लिए रियायत दर पर सोलर रूफटॉप लगवाया जाएगा। प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को नहीं मिलेगा। वहीं लाभार्थी की वार्षिक आय भी 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें