Government scheme: अब राशन कार्ड से जुड़ेंगे बिजली के मीटर, मिलेगा ये बड़ा फायदा

इंटरनेट डेस्क। राशन कार्ड से सिर्फ खाद्य सामग्री ही नहीं बल्कि और अन्य योजनाओं में भी लाभ मिलता है। ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश के लोगों का बिजली मीटर भी राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा जिससे सब्सिडी सीधे खाते में पहुंचेगी और उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।

राशन कार्ड से जुड़ेंगे बिजली मीटर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हिमाचल प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को बिजली पर सब्सिडी देती है, जो कि अब से सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जाएगी। इसके लिए हिमाचल प्रदेश का बिजली बोर्ड अब लोगों की केवाईसी करवा रहा है। इसके तहत अब उपभोक्ताओं के बिजली मीटरों को राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा।

हो जाएगा सब साफ
सरकार ने यह कदम इसलिए भी लिया है क्योंकि इससे पता चल जाएगा कि एक उपभोक्ता के नाम पर कितने बिजली मीटर है। योजना के तहत सरकार एक व्यक्ति को सिर्फ एक ही बिजली मीटर पर सब्सिडी दे रही है।

pc- hindustan