Government scheme: इस योजना में महिलाओं को मिलता हैं पांच लाख का लोन, शुरू कर सकती हैं खुद का बिजनेस
- byShiv
- 15 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं ताकी महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़े। ऐसे में भारत सरकार एक स्कीम चलाती हैं लखपति दीदी योजना और इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन देती है, वह भी बिल्बुल इंटरेस्ट फ्री।
लखपति दीदी योजना
जानकारी के अनुसार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल 15 अगस्त को लखपति दीदी योजना शुरू की थी। इस योजना में उन्हें बिजनेस खड़ा करने में सरकार मदद करती है। इस स्कीम का फायदा लेने के लिए महिलाओं को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा स्वयं सहायता समूह ऐसे छोटे समूह होते हैं जो ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए बनाए गए होते हैं।
इस तरह करें आवेदन
लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप से जुड़ने के बाद महिला के बिजनेस प्लान बनाना होगा। उसके बाद वह बिजनेस प्लान स्वयं सहायता ग्रुप के जरिए सरकार को भेजा जाएगा। सरकार के अधिकारी एप्लीकेशन को रिव्यू करेंगे उसके बाद अगर एप्लीकेशन स्वीकृत हो जाती हैं तो 5 लाख रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन मिल जाएगा।
pc- blogs.worldbank.org