Graha Lakshmi Yojana: इस योजना में महिलाओं को मिलते हैं 24 हजार रुपए, आप भी कर सकती हैं आवेदन

इंटरनेट डेस्क। देश और राज्य की सरकारें महिलाओं के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है और इन योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है। कर्नाटक में भी पिछले साल सरकार ने महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है। जानें किन महिलाओं को मिलता इसका लाभ।

महिलाओं को मिलेंगे 24 हजार रुपये
कर्नाटक सरकार की इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। .यानी सालाना उन्हें 24 हज़ार रुपये मिलेंगे। बता दें इस योजना में परिवार की महिला मुखिया को डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे खाते में पैसे पहुंचाए जाएंगे। इस योजना के तहत कर्नाटक में 1.11 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को लाभ मिल चुका है।

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ 
कर्नाटक सरकार ने गृह लक्ष्मी योजना के तहत कुछ पात्रताएं तय की हैं। योजना में उन महिलाओं को लाभ दिया जाता है, जो गरीब रेखा के नीचे और ऊपर जीवन यापन करती हैं। इसके साथ ही महिला के परिवार में कोई भी जीएसटी और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता हो। योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी लाभ दिया जाता है।

pc- kisantak.in