Business
GST Council: कार, बाइक, दवाईयां, टीवी जैसी कई चीजे हो सकती हैं सस्ती, जीएसटी काउंसिल बैठक में होगा फैसला
- byShiv
- 03 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में आज से जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक शुरू हो चुकी हैं और ये बैठक 4 सितंबर तक चलने वाली है। यह बैठक आम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, काउंसिल के एजेंडे में करीब 175 आइटम्स पर जीएसटी दरों में कटौती का प्रस्ताव शामिल है।
जानकारी के अनुसार इनमें खाने-पीने की चीजों से लेकर दवाइयां, इंश्योरेंस प्रीमियम, टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, सीमेंट, कार और बाइक जैसे बड़े कन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं।
क्या हो सकता है सस्ता
हेल्थ इंश्योरेंस,दवाइयां,टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। कार, बाइक्स और ऑटो पार्ट्स पर भी जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत होने की संभावना है।
pc- ndtv