Guru Purnima 2024: जान ले आज या कल कब मनाई जाएगी गुरू पूर्णिमा, पूजा के शुभ मुहूर्त के साथ जाने विधि विधान भी

इंटरनेट डेस्क। हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का महत्व बड़ा है। इस दिन हर व्यक्ति को जो गुरू को मानता हैं उनकी पूजा करता हैं और आशीर्वाद प्राप्त करता है। वैसे बता दे कि यह त्योहार आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। गुरु पूर्णिमा का त्योहार गुरु और शिष्य के पवित्र संबंध को दर्शाता है। इस दिन दान-पुण्य का भी विशेष महत्व होता है। ऐसेे में हम जानेंगे की गुरु पूर्णिमा त्योहार आज मनाया जा रहा हैं या फिर कल यानी 21 जुलाई को। 

जाने सही तारीख 
वैसे बता दें कि कैलेंडर के मुताबिक गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी। वहीं पचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई शाम 5 बजकर 59 मिनट से होगी और 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 46 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में ज्योतिषाचार्यों की मानें तो 21 जुलाई को ही गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। अगर पूजा मुहूर्त की बात की जाए तो 21 जुलाई के दिन प्रातःकाल 5 बजकर 46 मिनट के बाद से दोपहर 3 बजकर 46 मिनट तक पूजा कर सकते हैं।

पूजा विधि भी जान ले
आप गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह जल्दी उठकर नित्य कार्यों से मुक्त हो जाएं, इसके बाद स्नान ध्यान करें। इस दिन भगवान वेद व्यास और अपने गुरु की मूर्ति या फोटो स्थापित करके इनकी विधि विधान से पूजा करें। इस दौरान उन्हें फूल, फल और मिठाईयों का भोग लगाएं। इसके बाद में गुरु मंत्रों का जाप करें। इस दौरान गुरु चालीसा का पाठ भी करें। इन सब के बाद जरूरतमंद को दान करें।

pc- aaj tak