Hariyali Teej 2025: जाने इस साल कब हैं हरियाली तीज और क्या हैं इसका महत्व, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। श्रावण का महीना शुरू होने वाला हैं और ये ऐसा महीना होता हैं जिसमें कई तरह के वार और त्योहार आते है। इसी महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। इसके साथ ही कुंवारी कन्याएं विवाह में आ रही अड़चनों के समाप्त करने और मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए व्रत रखती हैं। वैसे इस साल तृतीया तिथि दो दिन होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस दिन हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा। आइए जानते हैं।

हरियाली तीज 2025 कब है?
हिंदू पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट से आरंभ हो रही है, जो 27 जुलाई को रात 10 बजकर 41 मिनट पर ही समाप्त हो रही है। इसलिए उदया तिथि के हिसाब से हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई 2025 को रखा जाएगा।

साल 2025 में कब-कब है तीज? 
हरियाली तीज- 27 जुलाई 2025
कजरी तीज- 12 अगस्त 2025
हरतालिका तीज- 26 अगस्त 2025

हरियाली तीज का महत्व 
हिंदू धर्म में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। इसे सावन तीज, छोटी तीज और मधुश्रवा तीज के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है मान्यता है कि मां पार्वती से भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 108 जन्मों तक कठोर तप की थी। इसके बाद इसी दिन भगवान शिव मां पार्वती के साथ विवाह करने के लिए तैयार हुए थे। 

pc- herzindagi.com