Haryana Assembly Elections 2024: आज आ सकती हैं भाजपा की पहली सूची, कटेंगे कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट, नए लोगों को मिलेगा....
- byShiv
- 30 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी हैं और यहा एक ही चरण में चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक में पहली सूची पर मुहर लग गई है। जो आज जारी हो सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। शुक्रवार को भाजपा पहली सूची जारी हो सकती है।
90 सीटों पर हुई चर्चा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जो बैठक हुई है। उसमें सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा की गई है। सूत्रों ने बताया सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव हारे कुछ उम्मीदवारों पर भी भाजपा फिर से दांव लगा सकती है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने प्रत्याशियों पर मंथन किया। इस बार सैनी सरकार के दो से तीन मंत्रियों का टिकट कट सकता है। वहीं, मनोहर सरकार में रहे दो पूर्व मंत्रियों को भी मौका नहीं दिया जाएगा।
नए चेहरे को मिलेगा मौका
खबरें यह भी हैं कि 14 से 15 विधायकों की जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा। राज्य में हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने सभी 90 सीटों पर चर्चा की। इससे पहले हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर बैठक हुई। कुछ देर बाद जेपी नड्डा के आवास पर बैठक हुई। इसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीईसी की बैठक हुई। बैठक में लगभग सभी पैनलों को मंजूरी दे दी गई है।
pc- india today